पीलीभीत, जनवरी 4 -- पूरनपुर। शेरपुर रोड पर गोवंश पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल में अवशेष पुराने निकले। शनिवार की शाम शेरपुर कलां से टंडोला रोड पर गोवंश पशु के अवशेष पड़े होने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने गौवंश पशु के अवशेष पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी लगते ही कोतवाल पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक चकरोड पर पशु के अवशेष पड़े मिले। पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें अवशेष पुराने होने की बात सामने आई। कोतवाल पवन कुमार पांडे ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर जांच कराई गई। अवशेष प्राकृतिक मौत मरे पशु के काफी पुराने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...