जौनपुर, सितम्बर 18 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सिरकोनी ब्लॉक के राजेपुर रामेश्वरम में पशु केंद्र का काम शुरू नहीं होने पर पशुपालकों ने गुरुवार को निर्माणाधीन पशु केंद्र पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। पशुपालकों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग जिलाधिकारी से मिलकर पशु केंद्र बनवाने की मांग करेंगे। गांव में एक पशु केंद्र था जो काफी पुराना और जर्जर हो गया था। उसे जर्जर घोषित करके ऊक्त पशु केंद्र को ध्वस्त कर दिया गया। उसके बाद नया पशु केंद्र बनाने का प्रस्ताव शासन से मंजूर हुआ। छह माह पूर्व पशु केंद्र को ध्वस्त करके ठेकेदार ने नींव भरकर काम बंद कर दिया। पशु केंद्र नहीं होने से पशु चिकित्सक और पशु मित्र नहीं बैठते हैं। जिससे पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय लंपी का रोग फैला हुआ है जिसे पशुप...