रुडकी, नवम्बर 24 -- कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा में बीज गोदाम के पास रविवार को पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर 60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया था। पुलिस ने मकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार को बीज गोदाम के पास एक मकान में छापा मार कार्रवाई की थी। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ ही कटान के उपकरण की बरामद किए थे। जांच में पुष्टि हुई थी कि मकान सोनू पुत्र नूर हसन का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...