शामली, फरवरी 20 -- बुधवार को खेडी खुशनाम मे पशु विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य चिकित्सा व बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पशुपालन पदाधिकारी प्रभारी ऊन डा0 मौ इमरान अंसारी ने किया। शिविर डा0 इमरान अंसारी ने कहा कि पशुओं में बांझपन सबसे बड़ी समस्या है। इस शिविर में जो भी किसान व पशुपालक अपने पशु के इलाज को आया उनके निःशुल्क दवा के साथ पशुओं की समस्याओं पर सलाह दी गई । जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि गाय अथवा भैंस निश्चित तौर पर दुबारा गर्भवती होगी और पशुपालकों को लाभ मिलेगा। इस दौरान सैक्डो पशुओं को दवा वितरित की गई। डा.इमरान अंसारी ने शिविर में पशुपालकों बताया कि बांझ गाय, भैंस, बाछी व पारी को कैसे सही समय पर गर्भवती किया जाये। उन्होंने कहा कि दुधारु गाय, भैंस बच्चा देने के लिए छह से नौ माह तक तथा बाछी व पारी तीन से प...