बहराइच, जून 18 -- बहराइच,संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर पशु कर्मियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि पंचायत मित्रों की तर्ज पर उन लोगों को भी विभाग निर्धारित मानदेय का भुगतान करें, ताकि उनके परिवार का भी गुजारा हो सके। कर्मियों का आरोप है कि पांच माह से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है, जबकि दिन रात वे लोग पशुओं की सेवा संग विभागीय कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ऑल पैरावेट पशुमित्र मैत्री कार्यकर्ता सेवा समिति संघ के बैनर तले जिले भर के पशु कर्मियों का समूह सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचा। विभिन्न मांगो को लेकर आवाज बुलंद किया। जिलाध्यक्ष अश्विनी मिश्र ने कहा कि पशुओं को प्रति टीका लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से 50 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। पांच माह से यह रकम भी नहीं मिली है...