पटना, नवम्बर 25 -- राज्य के नव-नियुक्त पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने मंगलवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना का दौरा किया। कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने मंत्री को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। कुलपति ने विश्वविद्यालय के अंगीभूत चारों महाविद्यालयों, नए पाठ्यक्रमों, शोध-क्रियाकलापों, आईवीएफ एवं ईटीटी तकनीक में उपलब्धियों तथा छात्रों के प्लेसमेंट की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इस दौरान विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी, अपर सचिव स्मिता सिन्हा, उप सचिव मुकेश कुमार मुकुल, बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जेके प्रसाद, छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ.एके शर्मा, निदेशक (कार्य व संयंत्र) बीके झा आदि मौजूद थे।...