लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने प्रदेश में पशुधन विकास योजना के तहत बरेली में पशु उत्थान वर्ण संकर केन्द्र की स्थापना के लिए एक करोड़ 84 लाख 63 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में पशुधन विभाग की ओर से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासनादेश में निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय/उपयोग योजना के मार्गदर्शक सिद्धान्तों के अनुरूप करते हुए व्यय विवरण उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय, उपयोग उसी मद-प्रयोजन में किया जाएगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...