पटना, जनवरी 15 -- गुणवत्तापूर्ण पशु आहार न केवल पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि दूध, मांस और अंडा उत्पादन में भी प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि करता है। इसके लिए आवश्यक है कि फीड निर्माण से लेकर वितरण तक हर स्तर पर गुणवत्ता नियंत्रण, परीक्षण एवं निगरानी की सुदृढ़ व्यवस्था हो। यह बातें बिहार सरकार के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के निदेशक पशुपालन उज्ज्वल कुमार सिंह ने कही। वे गुरुवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पशु पोषण विभाग द्वारा आयोजित फीड इंडस्ट्री-अकादेमिया इंटरफेस मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे वैज्ञानिक अनुसंधान और विश्वविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर नवाचार को अपनाएं। कार्यक्रम में डॉ.जेके प्रसाद, डॉ.उमेश सिंह, डॉ.एके शर्...