नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- मुक्का प्रोटीन्स के शेयर की कीमत गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 20% की उछाल के साथ 30.25 रुपये पर पहुंच गई। यह उछाल कंपनी को 474 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एक आर्डर मिलने की घोषणा के बाद आया। इस छोटी कंपनी के शेयर बीएसई पर 20% बढ़कर 30.25 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। पशु आहार निर्माता कंपनी मुक्का प्रोटीन्स ने बताया कि उसके संयुक्त उद्यम ने हार्दिक गौड़ा और एमएस जतिन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड से जीएसटी अलग 474.89 करोड़ रुपये का कार्य आदेश प्राप्त किया है। यह आदेश 3 दिसंबर 2025 का है और यह मित्तागनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल साइटों में जमा पुराने लीचेट (कचरे से रिसा दूषित पानी) के उपचार और निपटान के लिए है। इस अनुबंध को पूरा करने की अवधि चार वर्ष निर्धारित की गई है, य...