चंदौली, मई 23 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह व पशु चिकत्सिाधिकारी सुजीत सिंह ने क्षेत्र के सुल्तानपुर, खखड़ा और केरायगांव स्थित गोशाला का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मवेशियों की संख्या, भूसा, स्टॉक सहित चारे-पानी की व्यवस्थाओं को परखा। गोशाला की निगरानी के लिए मौजूद कर्मियों से बात की। कहा कि पशुओं को समय पर चारे और पानी का इंतजाम होना चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधान व सचिव से कहा कि गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। हीट वेव से बचाव के लिए पशुओं के नाद में तीनों टाइम पानी भरने को कहा उन्होंने मवेशियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्साधिकारी सुजीत सिंह को निर्देशित कया। बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में तीन गौशाला हैं। ...