अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम नगला जुझार में किया गया। शिविर में किसानों को पशुधन बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, विभागीय योजना यथा कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण व पशुओं में बांझपन से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई। शिविर में 537 पशुओं का पंजीकरण किया गया। इस दौरान रमेश चंद्र ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, डॉ. कप्तान सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, वेटरनरी फार्मासिस्ट अजय कुमार पाठक, पशुधन प्रसार अधिकारी हरवीर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...