गंगापार, अक्टूबर 15 -- पशु पालन विभाग की ओर से पशु आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार व परामर्श सुविधा मिली। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय खंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन विकास खंड उरुवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उपरौड़ा के लोहारी में किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालकों अपने मवेशियों का निःशुल्क उपचार कराया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोपूजन और माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे मेलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों को संक्रामक रोगों से बचाना, उनके स्वास्थ्य की जांच करना और पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी देना है। शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा गाय, भैंस, बकरी और बछड़ों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण क...