मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- कम्हेड़ा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विधायक मिथलेश पाल ने गाय को गुड़ खिलाकर गंगाजल से गाय के चरण धोकर किया। इस अवसर पर विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पशु संरक्षण, उनके स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि मेले में 700 पशुओं का उपचार किया गया। पशुपालकों को विभिन्न रोगों जैसे खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, बुखार, अफ्रीकन स्वाइन फीवर, जठर रोग, बछड़ों में दस्त और बांझपन आदि से बचाव के उपाय बताये। कार्यक्रम में उप म...