बाराबंकी, नवम्बर 28 -- निन्दूरा। क्षेत्र के ग्राम सरसेठू हसुआ पारा गांव में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने मेले में पशुपालकों के निरोगी पशुधन व बेहतर पालन-पोषण को बढ़ावा देने हेतु पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं। डॉ संजय कुमार सिंह एवं डॉ.बसंत राव पाटिल द्वारा पशुओं की जांच, उपचार, टीकाकरण एवं जागरूकता संबंधी परामर्श दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी मंडल अध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने की। इसके साथ ही भाजपा पदाधिकारी दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने मेले में आए ग्रामीणों व पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में पशु...