लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- हरद्वाही के चितिहा गांव में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला हुआ। इसमें 327 पालतू पशुओं का पंजीकरण हुआ। डॉक्टरों ने बीमारियों के रोकथाम के उपाय बताए। गोपूजन के साथ शुरू हुए मेले का जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीनारायण ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ सिंघई ने पशुपालन विभाग की योजनाओं एंबुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, केसीसी पशुपालन लोन और पशुधन बीमा आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही धौरहरा के डॉ. राकेश कुमार ने पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की पहचान और रोकथाम के उपाय बताए। इस दौरान ग्राम प्रधान सौरभ वर्मा, जगदीश प्रसाद, शिवप्रसाद, सियाराम राना, मोहन सिंह राना, गुलाब सिंह, दिनेश यादव, मनोज और विनोद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...