हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 गुसियारी में एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला संपन्न फोटो- 21- पशु आरोग्य मेले में मवेशियो का इलाज करते पशु चिकित्सक। मौदहा, संवाददाता। एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन क्षेत्र के गुसियारी गांव में किया गया। मेले में पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल, मुफ्त इलाज और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में ग्राम प्रधान ने गौपूजन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेलों में पशुपालकों को पशुओं के उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन निवारण जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलती हैं। ग्राम प्रधान असरार अहमद ने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना। पशुओं का नि:शुल्क उपचार और दवा व...