बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बेगूसराय, संवाददाता। जिला पशु अस्पताल में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। अस्पताल परिसर में लगा चापाकल कई वर्षों से खराब है। भीषण गर्मी के मौसम में इससे न केवल अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों को, बल्कि सुदूर ग्रामीण इलाकों से पशुओं का इलाज कराने आने वाले पशुपालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालक नवल कुमार, अवधेश कुमार राय, पप्पू दास, नवीन कुमार और मो. जहांगीर ने बताया कि वे दूर-दराज से अपने बीमार पशुओं को लेकर अस्पताल आते हैं। लेकिन चापाकल खराब होने के कारण पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार उन्हें बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। अस्पताल में कार्यरत अनुसेवक मन्नू कुमार सिंह ने बताया है कि पीएचडी विभाग के द्वारा लगाया गया चापाकल वर्षों से खराब हैं। वहीं आरओ मशीन भी कई महीनों से खराब है। ...