भदोही, नवम्बर 24 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार के तमाम विकास कार्यों की पोल कुछ लापरवाही के कारण आम जन में खुल जा रही है। स्वास्थ विभाग को लेकर पशु पालक सरकारी सुविधा नहीं मिलने के कारण आस पास के प्राइवेट चिकित्सकों के जाल में फंस कर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे। ऐसा हो मामला नगर पालिका गोपीगंज के ज्ञानपुर ब्लाक कार्यालय के पास स्थित पशु अस्पताल का हैं जो विगत एक वर्ष से ताला बंद है। पास पड़ोस के कार्तिकेय, अनिल कुमार आदि लोगों ने बताया कि चिकित्सक का ट्रान्सफर हो जाने के बाद से लगभग एक साल से पशु अस्पताल बंद है। किसान और पशु पालक अक्सर अस्पताल आते हैं लेकिन ताला बंद होने के कारण मायूस होकर लौट जाते हैं। पशुपालकों को जब बीमार पशुओं के इलाज में समस्या आती हैं। तब झोलाछाप चिकित्सक लोगों का आर्थिक शोषण करते है। मामले में पशु अधिकारी मौ...