मऊ, अगस्त 4 -- पहसा। विकासखंड कोपागंज के दक्षिणी पूर्वी छोर पर स्थित मठमुहम्मदपुर पशु चिकित्सालय विभागीय उदासीनता के चलते बदहाल हो गया है। अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के चलते पशुपालकों को उनके पशुओं का उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल पर स्टाफ की कमी है तो वहीं भवन की खिड़कियां और दरवाजे टूट रहे हैं। परिसर में घास-फूस का अंबार लगा है। क्षेत्रीय पशुपालकों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल पर व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है। मठमुहम्मदपुर में क्षेत्रीय गांवों के पशुपालकों के पशुओं का उपचार कराए जाने के लिए पशु अस्पताल का निर्माण हुआ है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस समय हाल ये है कि देखरेख के अभाव में यह अस्पताल खुद बीमार पड़ा हु...