बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- पशु अस्पताल परिसर में भरा पानी, पशुपालकों की बढ़ी परेशानी फोटो : सरमेरा पानी : सरमेरा पशु अस्पताल परिसर में भरा बारिश का पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। गत चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सरमेरा पशु अस्पताल परिसर में काफी जलजमाव हो गया है। जल जमाव के चलते पशुओं का इलाज करने में काफी परेशानी हो रही है। इससे पशुपालक काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल परिसर से जल निकासी वाले पइन में मिट्टी भरकर घर बना लिए जाने से बारिश का पानी नहीं निकल रहा है। पशु चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि परिसर में जमा पानी के निकासी वाले पइन की उड़ाही नहीं होने से यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार व सीओ समीना खातून से अविलंब अस्पताल परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग ...