भभुआ, नवम्बर 21 -- अस्पताल परिसर में बजबजाते पानी से चारों ओर फैली रही दुर्गंध इलाज कराने आनेवाले पशुपालक और कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर का जिला पशु अस्पताल परिसर में शहर के कुछ हिस्से का गंदा पानी बह रहा है। इससे न सिर्फ आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि गंदे पानी से निकल रही दुर्गंध से परेशानी हो रही है। इस समस्या से सबसे ज्यादा मवेशियों को लेकन इलाज कराने आए पशुपालक, विभागीय कर्मी, आसपास में रहनेवाले लोगों और राहगीरों को हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। रामनाथ यादव, रियाजु गद्दी, विनोद कुशवाहा, कृपा शंकर तिवारी आदि पशुपालकों ने बताया कि परिसर में जिस जगह पशुओं को बांधने की सुविधा है, वहां भी गंदा पानी जमा है। इतनी गंदगी में पशुओं को उतारना और इलाज के लिए अंदर...