बस्ती, सितम्बर 18 -- ् बस्ती, निज संवाददाता। सदर पशु अस्पताल दक्षिण दरवाजा के गोदाम से बड़े पैमाने पर चोरी हो गई है। यह चोरी सात दिन पूर्व 11 सितम्बर को हुई। चोरी हुए सामानों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी की सूचना पशु अस्पताल कर्मियों ने पुरानी बस्ती पुलिस को दी। पुलिस ने विभागीय जांच के बाद तहरीर देने की बात कही तो अस्पताल अधिकारियों ने ऑनलाइन तहरीर दी है। घटना के छह दिन बाद अधिकारियों ने चोरी की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। शहर के स्टेशन रोड पर सदर पशु अस्पताल है, जिले घोड़ा अस्पताल के नाम से जाना जाता है। यहां पर अस्पताल के साथ एडी का कार्यालय और कर्मचारियों का आवास भी है। सामानों और दवाओं को रखने के लिए यहां पर काफी बड़ा गोदाम भी है। यह अस्पताल पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र...