मऊ, मई 19 -- घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित मधुबन मोड़ से नगरा जाने वाले मार्ग के किनारे सरकारी पशु अस्पताल के सामने कूड़ा डम्प किया जा रहा है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। यहां रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारी होने की आशंका प्रबल हो गई है। इस बीच इधर से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत बाजार के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आबादी से दूर कूड़ा डम्प किए जाने की मांग की। मझवारा बाजार स्थित मधुबन मोड़ से लेकर बाजार और आसपास स्थित आबादी व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को एकत्र कर नगरा जाने वाले मार्ग पर सरकारी पशु अस्पताल के ठीक सामने डम्प किया जा रहा है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को दूषित हो रहे वातावरण के बीच संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी है। इस बीच तेज हवा चलने...