रामपुर, फरवरी 1 -- पनवड़िया पशु चिकित्सालय पर तैनात चीफ फार्मासिस्ट जयदेव सिंह यादव शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर यहां पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नौशाद मलिक ने राधा-कृष्णा का चित्र देकर उनको विदाई दी। स्टाफ के अन्य लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर जयदेव सिंह को विदाई दी और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जयदेव सिंह यादव ने 36 वर्ष से अधिक समय की सेवा पशुपालन विभाग को दी है। वह रामपुर में वर्ष 1991 से तैनात थे। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...