मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेबीज दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर पशु अस्पतालों में पालतू कुत्तों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मेहता ने शनिवार को बताया कि जिले में प्रांतीय पशु चिकित्सालय चंदवारा, राजकीय पशु चिकित्सालय मनियारी व पशु चिकित्सालय मुशहरी में टीकाकरण सह जन जागरूकता कार्यक्रम होगा। इसमें पशु प्रेमी अपने कुत्तों को निःशुल्क टीका दिलवा सकते हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय पशु चिकित्सालय मनियारी में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...