बस्ती, जुलाई 15 -- देईसांड़ । लालगंज थाना क्षेत्र के टीकर कंचनी गाँव के दक्षिण एक सागौन के बाग में रविवार की शाम मिले पशु अवशेष मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को विश्वहिंदू महासभा संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ लालगंज थाने पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी की मांग करने लगे । जिसपर क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का हवाला देते हुए एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश का आश्वासन दिया । जानकारी के अनुसार सूरापार के टीकर कंचनी गांव में रविवार की शाम करीब चार बजे गांव के निकट दक्षिण बाग में चरवाहों को गौ वंश पशु का सिर मिला था । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पशु पालन विभाग व प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक ...