गंगापार, दिसम्बर 17 -- पशुशाले में लगी आग से तीन मवेशी झुलसे एक गाय मौतमेजा। अज्ञात कारणों से पशुशाले में लगी आग से पशु पालक को भारी नुकसान पहुंचा, घटना में तीन पशु झुलस गए, जिसमें एक गाय की मौत हो गई। मंगलवार की रात एक बजे के लगभग मेजा के उरनाह गांव में हुई इस घटना की जानकारी पर जब तक पास पड़ोस के लोग आग बुझाने पहुंच आग विकराल हो चुकी थी। उरनाह गांव के अग्निवेश यादव मानसिंक रूप से विकृत हैं। रोज की तरह उनकी पत्नी शान्ति देवी ने मंगलवार की रात दस बजे के लगभग पशुओं को ठंड से राहत देेनें के लिए आधा दर्जन पशुओं को पशुशाले में बांध दिया। रात एक बजे के लगभग इस पशुशाले में अचानक आग लग गई। पशुशाले से आग उठता देख लोगों की नींद टूट गई, घटना देख लोग चीख पुकार करने लगे। गांव के कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए पशुशाले में किसी तरह घुस कुछ पशुओं को...