पीलीभीत, जुलाई 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सुआवोझ के रहने वाले सुरेश कुमार की पशुशाला में बंधी भैंस और पडिया चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। ग्रामीण ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि 14 जुलाई को दरवाजे के पास बनी पशुशाला से भैंस और पडरिया चोरी हो गई थी। इसी रात पहले देखने पर दोनों पशु बंधे थे। काफी तलाश के बाद भी पशुओं का पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पशुओं की खोजबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...