अमरोहा, जून 10 -- नौगावां सादात। गांव कुतुबपुर हमीदपुर में रविवार रात भी तेंदुए के शिकार करने की चर्चा है। हालांकि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसका खंडन कर रहे हैं। वहीं सूचना पर पुलिस के गांव में पहुंचने की बात कही जा रही है। घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए के खौफ के चलते लोग अपने-अपने घरों में थे। गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। इसी बीच गांव में घुसा तेंदुआ किसान पप्पू सैनी के घेर में बंधी बकरी को जबड़े में दबाकर ले भागा। इसके बाद गांव में तेंदुए को लेकर दहशत मच गई। डरे-सहमे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। थोड़ी ही देर में पीआरवी और थाना पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। ग्रामीणों से तेंदुए के शिकार से जुड़ी घटना की जानकारी ली। हालांकि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसका ख...