संभल, नवम्बर 4 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के अझरा गांव में मंगलवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। गांव के बाहर गंगा एक्सप्रेसवे किनारे स्थित घर में बंधे पशु को चोर रातों-रात चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब सुबह पशु मालिक सुभाष ने पशुशाला में जाकर देखा तो एक पशु गायब था। सुभाष ने बताया कि रात को उसने अपने पशुओं को रोज़ की तरह पशुशाला में बांधा था। सुबह जब वह चारा डालने गया तो एक पशु नदारद मिला। उसने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी और सभी ने मिलकर आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन चोरी हुए पशु का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार पशु चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे गांव में लोगों में गहरा आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...