जौनपुर, दिसम्बर 8 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के चकनवाबाद गांव में एक व्यक्ति के पशुशाला में रविवार की रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। इससे दो पशु जिंदा जल गए और एक भैंस झुलस गई। चकनवाबाद निवासी राजेश गौतम रविवार की देर शाम पशुओं की साफ सफाई कर उन्हें छप्पर से बने पशुशाला में बांधा था। पशुशाला में पहले से एक भैंस भी बंधी हुई थी। रात करीब दो बजे अचानक तेज आवाज और रोशनी देखकर घरवाले जागे तो देखा कि पशुशाला में आग धधक रही थी। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे, लेकिन तब तक लपटें इतनी बढ़ चुकी थीं कि कोई भी जान जोखिम में डालकर अंदर बंधे पशुओं को नहीं बचा सका। गांव वालों के प्रयास के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन गाय और उसका बछड़ा जलकर मर गए। जबकि भैंस झुलस गई। घटना में पशु मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। सोमवार सुबह ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.