बिजनौर, अगस्त 29 -- नांगल सोती। गौसपुर की एक पशुशाला में घुसकर गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना लिया। कुत्ते के भौंकने पर पशुशाला में सोए पशुपालक की आंख तो खुली लेकिन कुत्ते को बचाने का मौका नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार बुधवार देर एक रात गुलदार गांव गौसपुर निवासी फूल सिंह की पशुशाला में घुस गया। जिसकी भनक लगते ही पशुशाला में सोया कुत्ता भौंकने लगा। जिस पर फूल सिंह और उसकी पत्नी ने पशु शाला से बाहर जाकर देखा। लेकिन उससे पहले ही गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना लिया। जिस पर पशुपालक दंपति बुरी तरह घबरा गए और इन्होंने शोर मचा दिया। शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन उनके यहां पहुंचने से पहले ही गुलदार वहां से भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर गुलदार बस्ती में घुसने का प्रयास कर रहा है। कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई...