बिजनौर, अगस्त 31 -- पशुशाला में बंध रहे एक गोवंश को गुलदार ने निवाला बना लिया, आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। गांव नाईवाला निवासी सुनील कुमार की रेलवे लाइन से उत्तर की दिशा में पशुशाला है, पशु शाला में कई पशु बंध रहे थे। जहां से शुक्रवार रात में गुलदार किसी समय गोवंश को उठा ले गया। सुबह जब ग्रामीणों ने गोवंश की तलाश की तो पशु शाला से सौ मीटर की दूरी पर एक गन्ने के खेत में गोवंश मृत अवस्था में मिला। गुलदार ने गोवंश के काफी हिस्से को निवाला बना लिया था। क्षेत्र में आय दिन गुलदार की दस्तक से ग्रामीण चिंतित हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...