आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गांव में स्थित पशुशाला में गोवध कर मांस उठा ले जाने की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चापड़ आदि सामान बरामद हुए। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोरथानी गांव निवासी राजू की पशुशाला में आठ नवंबर की रात गोवश कर आरोपी मांस ले गए थे। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। अतरौलिया एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मड़ोही गांव के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के पास से इरफान निवासी कौड़ाही थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर और शहजादे आलम उर्फ चांद निवासी मोहल्ला अब्दुल कलाम नगर कस्बा अतरौलिया को पकड़ा गया। दोनों ने अपने साथी आरिफ, एकलाख, शमीम और करीम निवासी अंब...