चंदौली, जून 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पशु आश्रय स्थलों में रखे पशुओं की देखभाल और पर्याप्त चारे पानी का इंतजाम करने के लिए शासन से सख्त निर्देश है। ताकि पशुओं को कोई दिक्कत न हो। नगर पालिका अंतर्गत अलीनगर स्थित बने पशुशाला में नगर पालिका की ओर से गर्मी में पशुओं के बचाव के लिए कूलर और सिलिंग फैन लगाया गया है। ताकि गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। एसडीएम एवं नगर पालिका ईओ अविनाश कुमार ने बताया कि पशु आश्रय स्थल पर कुल 72 पशुओं को रखा गया है। गर्मी में पशुओं को काफी दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए वहां कूलर और पंखे का इंतजाम कराया गया है। ताकि गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। साथ ही सभी पशुओं की टैगिंग कराई गई है। इसके साथ ही उनकी देखभाल के लिए केयर टेकर रखे गए हैं। साथ ही पशुओं की हर सप्ताह पशु चिकित्सक से जांच कराई जाती है। इसके अलावा पशु...