बदायूं, दिसम्बर 7 -- दहगवां। घूरे से उठी चिंगारी से एक गांव में पशुशाला में आग लगने से पशु की मौत हो गई है। करीब आधा दर्जन पशु झुलसकर घायल हो गए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। पशुओं को बचाने में एक महिला सूरजमुखी भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। ब्लॉक दहगवां के गांव बेरपुर के रहने वाले मेवाराम व सोनू की पशुशाला में शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गई। पशुशाला में सात पशु बंधे हुए थे। आग की तेज लपटों के कारण पशुओं की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण पशुशाला की ओर दौड़े, लेकिन देखते ही देखते पूरी गोशाला के साथ ही पड़ोस के एक ग्रामीण का मकान भी आग की चपेट में आ गया। आग की तेज लपटों में पशुशाला में बंधी भैंसे झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं, वहीं एक बछिया की जलकर मौत हो गई। आग की लपटों में आधे दर्जन पशु भैंसें बुरी तरह झुलस गईं, जिनका पशु चिकित्सालय की ट...