प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 4 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के रैयापुर गांव निवासी राजकुमार गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 30 मार्च को शाम 7.30 बजे गंव के ही कुछ लोग लाठी डंडा, गैता, साबड़, कुल्हाड़ी आदि लेकर पहुंचे और उसकी पशुशाला गिराने लगे। मना करने पर उसे व उसकी बेटी स्नेहलता को गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। उसका भाई पवन बचाने दौड़ा तो उन लोगों ने उसको भी मारा पीटा। शोर सुनकर आसपास के दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने नंदलाल सरोज, दशरथ सरोज, संजय गौतम, माधुरी पत्नी छेदीलाल, राजकमल, सोनू गौतम, इंदल सरोज और नंदलाल का भांजा शीलू सरोज निवासी मनौव्वरपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...