संभल, सितम्बर 10 -- गुन्नौर क्षेत्र के गांव खजरा भूड़ में किसान भजनलाल सिंह यादव की पशुशाला तोड़ने के सदमे में हुई को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। बुधवार को सपा विधायक के पुत्र अखिलेश यादव ने गुन्नौर के एसडीएम अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव की राजनीतिक रंजिश के चलते भजनलाल सिंह यादव की पशुशाला को लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा बिना कोई नोटिस दिए अचानक बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया। परिवार ने हाथ जोड़कर समय मांगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि न तो पशुशाला सड़क पर बनी है और न ही यह कोई अवैध अतिक्रमण है। बावजूद इसके लेखपाल-कानूनगो ने कोई सुनवाई नहीं की और निर्माण को तोड़ दिया गया। इससे सदमे में आए किसान भजनलाल सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते म...