मुरादाबाद, जून 14 -- मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैजना की रहने वाली क्रांति देवी पत्नी महेश ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुशाला के लिए कैटल शेड का निर्माण किया जा रहा था, निर्माण कार्य के पैसे सैजना गांव के प्रधान फारुख पुत्र साबिर हुसैन ने ब्लॉक अधिकारियों की मदद से कान्ट्रेक्टर बीरपुर थाना ब्लॉक मूंढापांडे के खाते में 32,455.80 हजार रुपए डाल कर निकाल लिए गए, जब इस घोटाले का पता चला तो मैंने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी और कुंदरकी विधायक ठाकुर रामबीर सिंह को दिया है। कुंदरकी विधायक ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए मूंढापांडे ब्लॉक के बीडीओ अशोक कुमार को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है, पीड़िता ने कहा कि भीषण गर्मी में पशु खुले में सूरज की तपिश में बंधे रहते हैं, बारिश का भी मौसम करीब है, जिसकी वजह से पश...