बेगुसराय, सितम्बर 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। दुधारू पशुओं में होने वाले लम्पी रोग से बचाव के लिए पशु शाला को साफ रखना अत्यंत जरुरी है। इसके अलावे पशुशाला में समय समय पर कीट नाशक दवा के छिड़काव करने की आवश्यकता भी है। जल जमाव वाले स्थान के आस पास पशु शाला का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावे पशु शाला के इर्द गिर्द गंदगी व कचरा जमा नहीं हो इसका खास ख्याल रखने की भी जरूरत है। समय समय पर पशुओं का टीकाकरण भी करवाना चाहिए। इन सावधानियों के बरतने से लम्पी बीमारी के प्रकोप से पशु धन को बचाया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए खोदावंदपुर के भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि लम्पी बीमारी के बढ़ते प्रकोप पर प्रशासनिक निगरानी रखी जा रही है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। ल...