पीलीभीत, जुलाई 20 -- पूरनपुर/ घुंघचाई हिटी। घुंघचाई क्षेत्र में गोवंश का वध करने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों की शिनाख्त कर उनको गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वध में प्रयुक्त उपकरणों के अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर के पास नहर पटरी की झाडियों में कुछ लोगों ने गोवंश की हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई थी। इसमें पुलिस ने 17 जुलाई को एक आरोपी शानू उर्फ सागर निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य की तलाश जारी थी। अब पुलिस ने इसमें शिनाख्त होने के बाद फुरकान पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइन पार पूरनपुर और उसके साथी कामिल उर्फ मुरादी निवासी शेरपुर को गोकशी के उपकरण के साथ पकड़ा है। दोनों के पास से तमंचा और जिंद...