अलीगढ़, जून 5 -- पशुवधशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी फोटो- अलीगढ़। मथुर रोड पर तालसपुर खुर्द स्थित पशुवधशाला मै. फिगिरियो कन्सर्वा अल्लाना प्रा. लिमिटेड का पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय लैरिज में 784 महिष वंशीय पशु पाये गये, जिनका चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा था। डीएम संजीव रंजन द्वारा उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ के अधिकारियों को फैक्ट्री से निकलने वाले घरेलू जल-मल एवं औद्यौगिक उत्प्रवाह के शोधन के लिए स्थापित सभी संयंत्रो जैसे एसटीपी एवं ईटीपी का निरंतर संचालन करने एवं मानकों का अनुपालन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय पशुवधशाला में सभी संयंत्र संचालित पाये गये। निर्देशित किया गया कि 24 कम्पेडियम का अनुपालन संबंधित विभागों द्...