आरा, दिसम्बर 28 -- बिहिया में रामलीला की धूम बनारस से आयी कलाकारों की टोली ने अपनी संवाद अदायगी और अभिनय से त्रेतायुग की स्मृतियों को जीवंत कर दिया बिहिया। निज संवाददाता नगर के राजा बाजार स्थित लवकुश रेस्टोरेंट परिसर में आयोजित नौ दिवसीय भव्य श्री रामलीला महोत्सव में रविवार को श्रद्धा और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को पशुराम-लक्ष्मण संवाद एवं राम-सीता विवाह के प्रसंगों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काशी बनारस से आयी कलाकारों की टोली ने अपनी संवाद अदायगी और अभिनय से त्रेतायुग की स्मृतियों को जीवंत कर दिया। मंच पर भगवान श्रीराम की गरिमा और लक्ष्मण के शौर्य को देख पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। अध्यक्षता सूर्यपाल चौरसिया और व्यवस्था मनोज कुमार तिवारी ने की। संचालन कौशल कुमार ने किया। कलाकारों के सशक्त अभिनय और सधे संवादों पर ...