हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में पशुमित्र की हत्या के बाद हुए बवाल को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल है। इसके चलते गांव में पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शेष पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया है। सभी टीमें आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। गांव अर्जुनपुर निवासी 48 वर्षीय विनय कुमार पुत्र श्रीप्रसाद की गांव के नामजदों ने मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसे लेकर गुस्साए लोगों ने कोतवाली चंदपा में काफी हंगामा किया गया। वहीं बुधवार को गांव में शव के अंतिम संस्कार से पहले भी पुलिस व ग्रामीणों की झड़प हुई। इस मामले में मृतक के...