हमीरपुर, नवम्बर 25 -- मुस्करा, संवाददाता।पशुबाड़ा में सो रहे किसान के ऊपर कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। मलबे में दबने से किसान की मौत। रात भर किसी को कुछ पता नहीं चला। सवेरे किसान की पत्नी जब जानवरों के लिए चारा-पानी करने गई तो पति को मलबे में दबा देख चीख पड़ी। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाक्षेत्र के भैंसाय गांव का 60 वर्षीय जगदीश प्रसाद सोमवार को खाना खाकर घर से 500 मीटर दूर बने पशुबाड़े में सोने चला गया। जगदीश यहीं पर सोता था। पशुबाड़ा ईंट गारे का बना था। रात में अचानक पशुबाड़ा की दीवार भरभराकर ढह गई। जिससे जगदीश मलबे के नीचे दब गया। मंगलवार सुबह उसकी पत्नी जानवरों के लिए चारा-पानी करने के लिए पशुबाड़े में गई तो पति को मलबे के नीचे दबा देख चीख पड़ी। शोर-शराबा सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने फोन से थान...