कौशाम्बी, मई 27 -- मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी सुरेश पाल खेती के साथ पशु पालन भी करते हैं। उन्होंने घर के समीप पशुबाड़ा बना रखा है। इसके बगल में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर की तारों में मंगलवार की सुबह शार्ट-सर्किट हुई। इसकी चिंगारी पशुबाड़े के छप्पर तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पशुबाड़े को चपेट में ले लिया। आग की लपट और धुएं का गुबार देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आननफानन पशुबाड़े में बंधे तीन मवेशियों को बाहर निकाला। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले ही पशुबाड़े में रखा करीब 70 हजार रुपये कीमत का गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने घटना की सूचना मंझनपुर एसडीएम एसपी वर्मा को दी है। उन्होंने लेखपाल को नुकसान के आकलन का आदेश दिया है।

हिंदी...