मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के निरालानगर के युवक ने सहारनपुर के एक युवक पर साढे 3 तीन लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने उसे पशुपालन विभा में एम्बुलेंस पर सहायक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। निरालानगर निवासी मुकुल ने बताया कि जनवरी 2023 में आरोपी रामकुमार निवासी रानीपुर बस्ती सहारनपुर ने मेडिकल इक्यूपमेंट की सिक्योरिटी के नाम पर 1.14 रुपये बैंक व एटीएम के जरिए लिए। उसके बाद 1.15 लाख रुपए सोना गिरवी रखकर और शेष 1.20 लाख रुपए नकद दिए। रकम लेने के बाद लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा, लेकिन नौकरी नहीं मिली। उसके बाद 10 जून 2023 को आरोपी ने उसे सिक्योरिटी गार्ड का एक नियुक्ति पत्र सौंपा। जब वह संबंधित कंपनी के पास पहुंचा तो वहां के अधिकारियों ने पत्र को फर्जी बताया और कहा कि कंपनी द्वारा ऐसा ...