औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय में 15 सितंबर से पशुपालन सह प्राथमिक पशु चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि 45 दिन होगी और प्रतिदिन डेढ़ घंटे का सत्र चलेगा। प्रशिक्षण प्रभारी नरेश पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मुर्गी, मछली और विदेशी नस्ल के सुअर सहित विभिन्न पशुओं के पालन-पोषण की जानकारी दी जाएगी। इनके रोगों का निदान, प्राथमिक उपचार, संक्रामक रोगों से बचाव हेतु समय पर टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान की विधि भी प्रशिक्षण में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पशु मित्र बनने में सहायक होगा और संबंधित पशुओं के पालन-पोषण के लिए सरकार द्वारा प्रदान किए जाने ...