चतरा, अगस्त 31 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के पाण्डेयतरी (ललकी माटी) टोला में एक गाय की मौत हो गयी। बताया गया कि पशुपालन विभाग चतरा से वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभुक सबिता देवी पति पोखन दांगी को अनुदान राशि के उपरांत दो गाय मिलनी थी। जो प्रथम स्तर पर एक गाय मिली हुईं थी, जिसका छह से सात माह में ही आकस्मिक मृत्यु हो गई। पोखन दांगी ने बताया कि जब गाय मिली थी तो दूध बेचकर अपना जीवकोपार्जन किया करते थे, लेकिन शनिवार को अचानक मेरी गाय मर गयी। जिससे हमलोग काफी परेशान हैं। घटना की सूचना पर सिंघानी मुखिया राधिका देवी पहुंचकर लाभुक को हुए क्षति का जायजा लिया। वहीं विभाग से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा पशुपालन विभाग के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि गाय के शव का पोस्टमा...