एटा, अप्रैल 24 -- जिले की सभी सरकारी एवं निजी गोशालाओं में संरक्षित गोवंश के लिए गेहूं कटाई सीजन में पूरे साल के लिए भूसा स्टॉक किया जा रहा है। इसमें 60 फीसदी भूसा संबंधित विभाग को खरीदना है, जबकि 40 फीसदी दान के रूप में लिया जाना है। गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिले की सभी 27 सरकारी व 03 निजी गोशालाओं में संरक्षित कुल 6202 गोवंश के लिए पूरे साल के लिए कुल 44 हजार 140 कुंतल गेहूं का भूसा स्टॉक किया जाना है। इसमें 60 फीसदी यानि 26 हजार 484 कुंतल भूसा 6.5 से 07 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाना है। जबकि कुल लक्ष्य का 40 फीसदी यानि 17 हजार 665 कुंतल भूसा जिले के गेहूं उत्पादक किसानों से दान के रूप में लिया जाना है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुसार 23 अप्रैल तक गोशा...